अमरावती
महिलाओं में ऑस्ट्रोपोरोसिस विषय पर व्याख्यान
पीडीएमसी में डॉ.संग्राम देशमुख ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.26– डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय व अस्पताल में अस्थिरोग विभाग द्वारा वर्ल्ड ऑस्ट्रोपोरोसिस डे मनाया गया. इस अवसर पर ऑस्ट्रोपोरोसिस के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाया गया. महिलाओं में अस्थिमृदुलता इस विषय पर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. संग्राम देशमुख ने मार्गदर्शन किया. व्याख्यान कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख का मार्गदर्शन मिला. तथा विभाग प्रमुख डॉ.जी.एन.पुंडकर ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ.पवन टेकाडे, पूर्व अधिष्ठाता डॉ.क्रिष्णा विल्हेकर व अस्थिरोग विभाग के तज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित थे.