अमरावती

‘से नो टू स्ट्रेस’ व से नो टू डायबिटीस पर व्याख्यान 13 को

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन

अमरावती/दि.11– ‘डब्ल्युएचओ’ इस वर्ष का घोषवाक्य ‘एज्युकेट टू प्रिव्हेंट’ की तर्ज पर मधुमेह में मानसिक तनाव का काफी धोखा रहने के कारण महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध मनोविकार तज्ञ डॉ. दीपक केलकर (एमडी) अकोला का ‘से नो टू स्ट्रेस’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन रविवार 13 नवंबर की सुबह 10 से 1 बजे तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक कला भवन में किया गया है. मधुमेह मुक्ति के लिये बड़े पैमाने पर काम करने वाले माधवबाग हृदयरोग व मधुमेह क्लिनिक के मुख्य सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. डॉ. दीपक केलकर विगत 40 वर्षों से मानस रोग, तनाव नियोजन व व्यसनमुक्ति के लिये पुणे, नागपुर व अकोला के हॉस्पिटल द्वारा सेवाव्रत है. वहीं वे यु ट्युब द्वारा उपरोक्त विषय पर मार्गदर्शन कर जनजागृति करते हैं.
राजापेठ स्थित माधवबाग क्लिनिक की क्लिनिक हेड डॉ. रुपाली कावरे से नो टू डायबिटीस विषय पर मार्गदर्शन करेंगी. इस व्याख्यान में वे मधुमेह मुक्त कैसे हो सकते है, खून में शक्कर का प्रमाण नियंत्रण में रखने के लिये किये जाने वाले आहार का नियोजन, मधुमेह के कारण शरीर पर होने वाले दुष्परिणाम व मधुमेह न हो, से नो टू डायबिटीस बाबत मार्गदर्शन करेंगी.
कार्यक्रम में इन्सुलिन बंद हुए, मधुमेह की दवा बंद होने वाले व मधुमेह मुक्त होने वाले व्यक्तियों का सत्कार किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिये निःशुल्क प्रवेश है. नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन (निमा), रोटरी अंबानगरी क्लब, अमरावती, जेसीज गोल्डन प्रिन्सेस क्लब अमरावती के साथ ही मधुमेह मुक्ति के लिये बड़े पैमाने पर काम करने वाले माधवबाग हृदयरोग व मधुमेह क्लिनिक, राजापेठ के मुख्य सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अमरावती जिले के नागरिकों से कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.

Back to top button