अमरावती

‘से नो टू स्ट्रेस’ व ‘से नो टू डायबिटिज’ विषय पर व्याख्यान

विश्व मध्ाुमेह दिवस पर आयोजन

अमरावती / दि. १४– विश्व मध्ाुमेह दिवस के उपलक्ष्य में ‘से नो टू स्ट्रेस व से नो टू डायबिटीज’ इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक केलकर ने ‘नो टू स्ट्रेस’ इस विषय पर तथा माधवबाग राजापेठ क्लिनिक की संचालिका डॉ. रूपाली कावरे ने ‘से नो टू डायबिटीज’ विषय पर मार्गदर्शन किया. देश में मध्ाुमेह रोगियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है. इस वर्ष विश्व मध्ाुमेह दिवस की संकल्पना ‘एज्युकेट टू प्रिव्हेंट’ यह रखी थी. इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉ.दीपक केलकर ने व्याख्यान में स्ट्रेस मैनेजमेंट करना यानी अपना मैनेजमेंट करना और वह किस प्रकार से करना है इस बारे में मार्गदर्शन किया. तनाव का शरीर पर होनेवाला परिणाम और इसकी वजह से निर्माण होनेवाली व्याधियां तथा तनाव का नियोजन कैसे करें इस संदर्भ में डॉ.केलकर ने मार्गदर्शन किया. व्याख्यान के अंत में उन्होंने आत्मशांति के लिए रिलैक्सेशन कैसे करें इसका प्रशिक्षण दिया.कार्यक्रम दौरान ‘से नो टू डायबिटीज’ विषय पर डॉ.रूपाली कावरे ने टाईप टू डायबिटीस कैसे होता है, इसका शरीर पर होनेवाला दुष्परिणाम, आहार का नियोजन, दिनचर्या पालन, आयुर्वेद औषधि व पंचकर्म चिकित्सा, आयुर्वेदिक सिद्धांत के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में लो कैलरी वाले खाद्यपदार्थ की स्पर्धा रखी गई थी. जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में नेशनल इंटिग्रेटेड एसोसिएशन के अमृत महोत्सवी वर्ष समारोह कमेटी के अध्यक्ष डॉ.कमल राऊत, नीमा वुमन्स फोरम की अध्यक्ष डॉ.प्रिया चौधरी, रोटरी अंबानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी, जेसीस गोल्डन प्रिन्सेस अमरावती की अध्यक्ष वैशाली जाधव उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. केतकी देशपांडे तथा आभार प्रदर्शन डॉ. पंकज कावरे ने किया.

Back to top button