श्री शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन
स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र का उपक्रम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय श्री शिवाजी कला वाणिज्य शाखा महाविद्यालय यहां परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र द्बारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन सोमवार को किया गया था. जिसमें स्पर्धा परीक्षा का बदलता स्वरुप व अभ्यास का नियोजन इस विषय पर प्रमुख वक्ता एक्सल फाउंडेशन डिपार्टमेंट के सन्वयक धीरज बोने ने मार्गदर्शन किया.
धीरज बोने ने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए स्पर्धा परीक्षा के संदर्भ में विद्यार्थियों को प्रेरित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि एमपएससी व यूपीएससी परीक्षा में पेपर का स्वरुप कैसा होता है और गुणों का विभाजन कैसे किया जाता है इसकी सविस्तार जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख ने की थी तथा संचालन प्रा. डॉ. अर्पणा सरोदे ने किया तथा आभार डॉ. स्वर्णा गाडगे ने माना. इस अवसर पर प्राध्यापक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.