अमरावती

श्रीमती राधाबाई सारडा महाविद्यालय में व्याख्यानमाला

भाऊसाहेब देशमुख के शतकोत्तर रजत महोत्सवी जयंती वर्ष पर आयोजन

अंजनगांव सुर्जी/दि.19– शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती के मार्गदर्शक सूचना नुसार श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के 125 शतकोत्तर रजत महोत्सवी जयंती वर्ष निमित्त श्रीमती राधाबाई सारडा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, अंजनगाव, सुर्जी में 15 सितंबर को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाबाई सारडा महाविद्यालय के अंगे्रजी विभाग की विभाग प्रमुख डॉ. बीना राठी ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की डॉ.अंजलि ठाकरे, प्रमुख वक्त प्रा.डॉ.राजेश मिरगे, प्र. प्राचार्य डॉ. संगीता निपाणे, आय.क्यू .ए .सी समन्वयक डॉ. मंगेश डगवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित मान्यवरों ने विद्या की आराध्य सरस्वति माता, शिक्षा महर्षि व देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पंजाबराव देशमुख व संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन किया.
प्रमुख वक्ता डॉ.राजेश मिरगे ने भाऊसाहेब देशमुख की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रा.जितेंद्र राऊत ने किया. आभार प्रदर्शन डॉ. नितीन घोडिले ने व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती राधाबाई सारडा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, अंजनगाव, सुर्जी, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. नितीन घोडिले व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिकेत भुयार सहित डॉ. चेतक शेंडे, डॉ. सचिन महल्ले ने प्रयास किए. इस अवसर पर श्रीमती राधाबाई सारडा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button