दर्यापुर के सरस्वती मंदिर एवं सार्वजनिक वाचनालय में व्याख्यानमाला
दर्यापुर/ दि.9– दर्यापुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र वाचक हेतु सन 1992 मेंं स्थापित की गई संस्था सरस्वती मंदिर एवं सार्वजनिक वाचनालय दर्यापुर र.न. 198 द्बारा प्रतिवर्ष की तरह विविध क्षेत्र के साहित्य क्षेत्र में प्रसिध्द वक्ताओं को नियंत्रित करते हुए व्याख्यान माला का आयोजन किया जाता है. इस व्याख्यान में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक शाम 6.30 से रात 8 बज तक विविध विषय पर अपने विचार रखेंगे. जिसमें शनिवार 9 दिसंबर को विषय कृतार्थ या या आपुले जीवन वक्ता प्रा. डॉ. अरविंद देशमुख अमरावती, रविवार 10 दिसंबर को विषय समर्थ रामदास स्वामी एक राष्ट्रीय संत वक्ता नरेंद्र केवले , सोमवार 11 दिसंबर को विषय स्वतंत्र्यवीर सावकर व आजचा युवक वक्ता अमरीष दी पुंडलिक जलगांव जामोद उपस्थित रहकर विचार व्यक्त करेंगे. साथ ही मंगलवार को अंंखियों के झरोखे में सदाबहार गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. प्रा. गजानन सरदार तथा उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे. समय रहेगा शाम 6 से 9 बजे तक व्याख्यान माला के प्रत्येक पुष्प में सदाबहार गीतों के कार्यक्रम सभी रसीक श्रोता , वाचक, पाठक, युवा बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन संस्था के अध्यक्ष एड. दादासाहेब गणोरकर तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्बारा किया गया है.