होमियो डॉक्टर एसोसिएशन व रिम्स हॉस्पिटल द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – रविवार, २६ सितंबर को होमियो डॉक्टर एसोसिएशन व रिम्स हॉस्पिटल, अमरावती द्वारा होटल रंगोली पर्ल में सीएमई के (व्याख्यानमाला का) आयोजन महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर की अध्यक्षता में किया गया था.
इस अवसर पर मंच प संगठन के अध्यक्ष व फोरम अध्यक्ष डॉ. अजमिरे, आयपीपी डॉ. सुरेश देवतले लेडिज चेअर पर्सन डॉ. स्वाती पडोले मॅडम सचिव डॉ. उमप, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज चौधरी तथा प्रमुख अतिथि के रूप में रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शाम राठी, व्याख्याता डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. हितेश गुल्हाणे, डॉ. अमित भस्मे उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर व प्रमुख अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर की गई. इसके बाद अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर ने प्रमुख अतिथि डॉ. शाम राठी, डॉ.विशाल बाहेेकर, डॉ हितेश गुल्हाणे, डॉ. अमित भसमे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उसके बाद प्रस्ताविक के बाद डॉ. संजय कथलकर ने अध्यक्षीय मनोगत व्यक्त किए. जिसमें उन्होंने एसोसिएशन के कार्यो की समीक्षा ली व अतिथियों के संगठन चलाए जाने के लिए कार्यो के संबंध में जानकारी दी. उसी प्रकार उनके कार्यो के संबंध में उनका आभार व्यक्त किया . उसके बाद रिम्स हॉसिप्टल के संचालक व सुप्रसिध्द आर्थोपॅडिक सर्जन डॉ. शाम राठी के अध्यक्ष डॉ. संजय कथलकर व अन्य पूर्वाध्यक्ष ने शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर उनका सत्कार किया. उसके बाद डॉ. शाम राठी ने उनका मनोगत व्यक्त किया. उसके बाद डॉ. अमित भस्मे ने व डॉ.विशाल बाहेकर ने व डॉ. हितेश गुल्हाने ने इस विषय पर सुंदर व सरल शब्दों में स्लाईड दिखाकर मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम मेें विशेष अतिथि के रूप मेें रिम्स हॉस्पिटल के डॉ. स्वरूप गांधी, डॉ. नितीन जयस्वाल, डॉ.तक्षक देशमुख, डॉ. रूपाली भस्मे उपस्थित थी तथा कार्यक्रम में महाराष्ट्र डॉ. होमियो एसोसिएशन के पूर्वाध्यक्ष डॉ.नाचणकर, डॉ. मालाणी, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, डॉ. सुभाष कासट, डॉ.बी.एन. राठी, डॉ. राजेन्द्र करवा, डॉ. फिरोज अंसारी, डॉ. पुरूषोत्तम झंवर, डॉ. विकास निनावे, डॉ. पिहूलकर व डा. नंदकिशोर भुतडा, डॉ. श्रीराम राठी, डॉ. प्रदीप लढ्ढा, डॉ. हमीद अली, डॉ. मतीन अहमद, डॉ. हारून व महिला प्रतिनिधि डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. प्रिया मोहोड, डॉ. राणी चौधरी, डॉ.शीतल आचार्य, डॉ. अस्मा फिरोज शेख व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ. माधुरी छावरिया व डॉ. मधुरा काले ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. अशोक उमप ने किया.