अमरावतीमुख्य समाचार

भाऊसाहब जयंती उत्सव में जोशी और पाटील के व्याख्यान

शिवाजी संस्था का आयोजन

* पुष्प प्रदर्शनी और कृषि सम्मेलन भी
अमरावती/दि.15-शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 124 वीं जयंती उत्सव निमित्त आगामी 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद नवनीत राणा, व विधायक सुलभा खोडके उपस्थित रहेंगी. यह जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई.
कार्यक्रम के तहत मंगलवार 20 दिसंबर की सुबह कर्मयोगी गाडगेबाबा पुम्यतिथि निमित्त अभिवादन, इसी दिन शाम 6.30 बजे कर्मयोगी गाड़गेबाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख पर आधारित संतवाणी कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती विमलाताई देशमुख सभागृह में किया गया है. वहीं 20 से 27 दिसंबर तक पीडीएमसी महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र में विशेष रोग निदान व उपचार शिविर, बुधवार 21 व 22 दिसंबर की शाम 6.30 बजे डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति व्याख्यानमाला, 24 व 25 दिसंबर को कबड्डी व हॉलीबॉल की अंतिम स्पर्धा, 25 दिसंबर की सुबह चित्रकला महाविद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन, 25 दिसंबर की शाम पुष्प प्रदर्शनी, सोमवार 26 दिसंबर को श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में कृषि सम्मेलन, 26 दिसंबर को पापल में पशु रोग निदान शिविर एवं 27 दिसंबर की सुबह 9 बजे शिवाजी नगर स्थित डॉ. भाऊसाहब देशमुख स्मृति केंद्र में डॉ. भाऊसाहब को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी.
पत्रकार परिषद में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, उपाध्यक्ष एड. जयवंत उर्फ भैयासाहब पाटील (पुसदेकर), कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले, सदस्य प्रा. सुभाष बनसोड, अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख व संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button