अमरावती दि.22 – स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में मायक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजिस फॉर फ्युचर यह ऑनलाईन पद्धति से कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यार्थियों द्वारा उनकी गुणवत्ता सभी क्षेत्र में बढ़ाने के लिए महाविद्यालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मायक्रोसॉफ्ट यह विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है.
कार्यक्रम में विद्याभारती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. येनकर, उपप्राचार्य डॉ.एन.बी.राऊत,विशेष अतिथि राहुल भार्गव, विद्याभारती फार्मसी, आयटीआय व संगणक विभाग के विभाग प्रमुख प्रा. अथर इकबाल, एमसीए विभाग के विभाग प्रमुख प्रा. विजय ढवले, संपर्क अधिकारी महेन्द्रसिंह चौहान एवं सभी विभाग के विभाग प्रमुख व शिक्षक प्रमुख रुप से उपस्थित थे. संचालन प्रा. अश्विनी राठी ने व आभार प्रदर्शन प्रा. राणा आफ्रिन ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ सभी विभाग के शिक्षकों व सुनील माकोडे ने सहयोग किया. इस मायर्कोसॉफ्ट सर्टीफिकेशन सेंटर में महाविद्यालय व इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थी भी सहभागी हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए रविन्द्र खोडे से मो. 9922478145, डॉ. संदीप आत्राम मो. 9423621958 व एम.आर. खान से मो. 9021733768 पर संपर्क किया जा सकता है.