अमरावती

एलईडी लाइट्स से मनपा के बिजली बिलों में होगी बचत

हर माह बचेंगे 40 लाख रुपए

अमरावती/दि.31 – पहले ही आर्थिक संकट झेल रही मनपा को एलईडी लाइट्स के कारण बचत करने का एक मार्ग मिल गया है तथा इसके कारण मनपा को प्रतिमाह 40 लाख रुपयों की बचत होगी.
मनपा को उसके पांचों झोन मिलाकर प्रतिमाह 1 करोड 10 लाख रुपए विद्युत बिल आता था, किंतु कार्यालय सहित सडकों पर भी फिलहाल एलईडी बल्ब का उपयोग किए जाने के कारण अब प्रतिमाह 70 लाख रुपयों का विद्युत बिल आ रहा है. जिसके कारण अब प्रतिमाह 40 लाख रुपयों की बचत हो रही है. शहर में अभी तक छोटे व बडे मिलाकर कुल 33 हजार एलईडी बल्ब लगाए जाने की जानकारी विद्युत विभाग के अभियंता ने दी.
शहर के पुराने पथदीप निकालकर उनकी जगह अधिकांश स्थानों पर एलईडी लाइट्स मुख्य चौराहों, जोड रास्तों तथा शहर के विविध क्षेत्रों को जोडने वाले मार्गो पर लगाए गए है. इसके लिए मनपा को पहले चरण में 30 लाख रुपए खर्च करना पडा. जिन स्थानो ंपर लाइट्स नहीं थे, वहां भी अब लाइट्स लगा दिए है. एलईडी लाइट्स मनपा के लिए काफी किफायती साबित होने के करण संपूर्ण शहर में जहां आवश्यकता है वहां एलईी लाइट्स लगाए जाएगें.
मनपा द्बारा शहर की सडकों पर लगाए गए पथदीप काफी पुराने हो गए थे. जिसके कारण विद्युत बिल भी काफी बढ गए थे. इसे देखते हुए मनपा के विद्युत विभाग द्बारा पुराने पथदीपों की बजाए अत्याधुनिक एलईडी लाइट्स लगाए गए है. शहर के विविध मनपा उद्यानों में 100 पथदीप लगाने की तैयारी शुरु की गई है.
फिलहाल शहर में 33 हजार एलईडी लाइट्स लगाए गए है तथा कुछ और एलईडी लाइट्स भी लगाए जाएगें. हालांकि इसके लिए मनपा की 30 लाख रुपयों का खर्च उठाना पडा, किंतु इस उपक्रम से मनपा को विद्युत बिल में 40 लाख रुपयों की बचत होने की जानकारी मनपा के विद्युत विभाग द्बारा विशेष बजट सभा में दी गई है.

Related Articles

Back to top button