अमरावती

मायबाप फाउंडेशन व्दारा एलईडी स्कील ट्रेनिंग वर्कशॉप

पिंपलोद/ दि.15– मायबाप फाउंडेशन के अंंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पिंपलोद में एलईडी स्कील ट्रेनिंग वर्कशॉप अंतर्गत एलईडी बल्ब ट्रेनिंक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस समय सुबोध भुसारे, विजय झटके के माध्यम से ट्रेनिंक कार्यक्रेम लिया गया.
संस्था के प्राचार्य वाघजाले इसी तरह के स्वयं रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करते है. इस कार्यक्रम के लिए संस्था के प्राचार्य वाघजाले, गुटनिदेशक गावंडे, निदेशक उमेश बेलरकर, रोशन मोहोरकर, नितीन गावंडे, रविंद्र हुबडे उपस्थित थे.

Back to top button