अमरावती

उगते सूरज को अर्घ्य देकर छोडा उपवास

छत्री तालाब घाट पर पूरी हुई छट पूजा

सार्वजनिक छठ पर्व समिति का धर्ममय उपक्रम
अमरावती दि.1 – बिहार में मुख्य रुप से दिवाली पश्चात आस्था के साथ मनाये जाने वाले सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन की सूर्य देवता की विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई. सोमवार को छत्री तालाब घाट पर सार्वजनिक छठ पर्व समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में व्रती महिला एवं पुरुषों द्वारा उगते सूरज को अर्घ्यं दिया गया. अध्यक्ष दिनेश सिंह व समिति सदस्यों की उपस्थिति में छठ मैया एवं सूर्य देवता का नामस्मरण कर 36 घंटों से जारी उपवास फलाहार के साथ खोला गया.
बता दे कि, अंबानगरी बिहार के करीब 300 से 400 परिवार निवास करते हैं. इन परिवारों द्वारा छठ मैया व सूरज देवता की आराधना का पर्व छठ पूजा धर्ममय वातावरण तथा समाजबंधुओं की उपस्थिति में उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह पूजा परिवार की महिलाएं अथवा पुरुष वर्ग अपने संतान के स्वास्थ्य, सफलता एवं दीघार्यु की कामना करते हुए करते हैं. चार दिवसीय इस छठ पूजा पर्व में नहाय खाय खरना के बाद 36 घंटों का व्रत रखा जाता है. जिसमें पहले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की समाप्ति होती है विगत 2011 से सार्वजनिक छठ पर्व समिति द्वारा छत्री तालाब परिसर के घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. सोमवार को विविध मान्यवरों की उपस्थिति में यह पूजा अर्चना की गई. सर्वप्रथम छठ मैया के साथ सूरज देवता की आरती की गई. उन्हें अर्घ्य चढ़ाया गया. समिति की ओर से सभी व्रती महिलाएं एवं पुरुष को प्रसादी स्वरुप फलाहार का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में सार्वजनिक छठ समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह, अनुज पाण्डेय, चंद्रमणी पाण्डेय, रुपेंद्र मिश्रा, जीतेंद्र झा, संजय चौरसिया, संजय सिन्हा, विनायक श्रीवास्तव, पी. के. सिन्हा, जागृति झा, दुर्गा मिश्रा, रिंकू पाण्डेय, जुगल पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय, जुगल पाण्डेय, मनतोष पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, भूषण पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, दयानंद पाण्डेय, बैजनाथ, पाण्डेय, शिवा पाण्डेय, शत्रुघ्न पाण्डेय, बिपिन पाण्डेय, अजय पाण्डेय, अभिराज पाण्डेय, परमानंद पाण्डेय, चंद्रमौली पाण्डेय, नागेश्वर पाण्डेय, पुरुषोत्त पाडेय, देवानंद पाण्डेय, अनुग्रह पाण्डेय, गौरीशंकर पाण्डेय, बासुदेव पाण्डेय, अनंत पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, संजय पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय, गौतम पाण्डेय, लालमणि पाण्डेय, भोला पाण्डेय, वीरमणि पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, ओमनाथ पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, अनंत पाण्डेय, हेमंत पाण्डेय, पवन पाण्डेय, विनय पाण्डेय, भागीरथ पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, भूपेंद्र पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, ब्रजभूषण पाण्डेय, संजय पाण्डेय, संजय सिन्हा, संजय कुमार, सिद्धिकांत पाण्डेय, संजय मिश्रा, हरिहर वर्मा, रविश कुमार, राकेश मिश्रा, अजय पासवान, सोना पासवान, रंजना पाण्डेय, अभिनंदन पेंढारी, विपिन गुप्ता, संजय थोरात, त्रिदेव डेडवाल, अंजनासिंह पाण्डेय, संतोषसिंह गहरवाल, संजय पांडे, सत्यजीत राठोड, चेतन वाटणकर, सुधा तिवारी, भावना कुदले, लक्ष्मी पाण्डेय, ज्योति चौरसिया, राजकिशोर सिंह, संगीता सिन्हा, अनासाने, दीपक पाठक महाराज, जयेश राजा, कन्हैया मितल, भागीरथ पाण्डेय, बिपिन गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक भोला पाण्डेय, सिद्धि पाण्डेय, अग्रवाल, अनुराग मकवाने, मयूर युगलकिशोर पांडे व अन्य छठ पूजा जयस्वाल, बंटी पारवानी, निर्मल समिति के सदस्यों की बड़ी संख्या में बजाज, आकाश पाली, प्रवीण अनासाने, दीपक पाठक महाराज, भागीरथ पाण्डेय, बिपीन गुप्ता, भोला पाण्डेय, सिध्दी पाण्डेय, युगलकिशोर पांडे आदि सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button