लेफ्ट फ्रंट और सामाजिक संगठनाओं का विद्युत कार्यालय पर मोर्चा
स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटर का कडा विरोध

अमरावती/दि.10 – महावितरण कंपनी ने प्रीपेड मीटर की सक्ति की है. नये कनेक्शन लेना रहा अथवा खराब मीटर बदलना हो, तो प्रीपेड मीटर के अलावा पर्याय नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है. इस कारण अमरावती जिले में तीव्र असंतोष व्याप्त है. लेफ्ट फ्रंट और सामाजिक संगठना की तरफ से आज महावितरण कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. इस अवसर पर स्मार्ट और प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटर मंजूर न रहने बाबत हजारों आवेदन महावितरण को दिये गये.
विविध फलक हाथ में लेकर स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटर का जोरदार विरोध गया गया. स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रीक मीटर हमें नहीं चाहिए, ऐसी भूमिका मोर्चे मेें शामिल आंदोलनकर्ताओं द्वारा ली गई थी. अमरावती मुख्य महावितरण कार्यालय पर मोर्चा ले जाने के बाद जोरदार प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों का ज्ञापन महावितरण के अधिकारियों को सौंपा गया. मोर्चे में हजारों लोगों का समावेश था.