अमरावती

कंट्रोल धारक पर कानूनी कार्रवाई करें

वंचित बहुजन आघाडी का जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/ दि.10 – कृष्णा नगर के सरकारी कंट्रोल धारक की मनमानी कार्यप्रणाली की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि रामपुरी कैम्प में रहने वाले व्यक्ति साहू गोरेलाल ग्यासीलाल का बीपीएल राशन कार्ड है और उनका राशन कार्ड कृष्णा नगर स्थित पुरसवानी के कंट्रोल से जोडा गया है, लेकिन बीते कुछ दिनों से साहू परिवार को राशन नहीं मिलने की शिकायतें है. इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि राशन दुकान को बंद करने का समय 12 बजे तक लिखा होने के बावजूद भी 11 बजे ही बंद रखे जाने की जानकारी सामने आयी. इसलिए बीपीएल राशन कार्ड धारक को राशन से वंचित रखने वाले कंट्रोल धारक की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय नितीन शेंडे, मदन गायकवाड, अमरदीप खिराले, मयुर खंडारे, शिलवंत खिराडे उपस्थित थे.

Back to top button