अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धारणी में रविवार को विधी सेवा महाशिविर

शासकीय योजना का महासम्मेलन

अमरावती/ दि. 5- राष्ट्रीय विधी सेवा प्राधिकरण, नवी दिल्ली और महाराष्ट्र राज्य विधी सेवा. मुंबई की ओर से धारणी में जिला परिषद शाला के मैदान पर विधी सेवा महाशिविर और शासकीय योजना का महासम्मेलन आयोजित किया गया है. रविवार, 9 फरवरी को सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम होगा. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई, न्यायमूर्ति अभय ओक, मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति आलोक आराधे, न्यायमूर्ति अतुल चांदूरकर, न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे, उच्च न्यायालय मुंबई खंडपीठ नागपुर के वरिष्ठ प्रशासकीय न्या. नितीन सांबरे, पालक न्या. वृषाली जोशी उपस्थित रहेगी.
वंचित, दुर्बल घटक, कामगार, दिव्यांग, महिला आदि को विधी सेवा प्राधिकरण की विविध योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. अन्य शासकीय महकमों की योजनाएं भी बताई जायेगी. कानूनन मार्गदर्शन के साथ पात्र नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.

* 32 हजार लाभार्थी
इनमें 32 हजार लाभार्थी चुने गये हैं. 9 फरवरी को डेढ हजार से अधिक लोग लाभ लेंगे. विविध शासकीय विभाग, स्वयंसेवी संस्था और कायदे तज्ञों का सहभाग रहेगा. साथ ही नि:शुल्क कायदेविषयक सलाह, अन्य योजनाओं के सामाजिक कल्याणकारी फायदे तथा विविध कायदेशीर अधिकारों के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा. सम्मेलन में उपस्थिति का आवाहन .प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुधाकर यार्लगड्डा, जिला विधी सेवा प्राधिकरण की सचिव मंगला कांबले ने किया है.

Back to top button