अमरावती

विधिमंडल समिति ने की विविध योजनाओं की समीक्षा

अधिकारियों व कर्मचारियों से की चर्चा

* नियोजन भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन
अमरावती/ दि.21 –विधि मंडल समिति पिछले दो दिनों से जिले के दौरे पर है. समिति व्दारा जिले की शाला, छात्रालय व विकास कामों का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियोें के साथ चर्चा की गई. उसके पश्चात नियोजन भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में शासन की विविध योजनाओं की समीक्षा की गई. इस अवसर पर समिति प्रमुख विधायक शांताराम मोरे ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, विधायक सुरेश भोरे, विधायक संजय दौड, विधायक संजय राठोड, अवर सचिव मंगेश मेशाल, कक्ष अधिकारी विनोद रनाठोड, जिला पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर, निवासी जिला अधिकारी आशीष बिजवल व जिप तथा विविध विभागों के प्रमुख उस्थित थे.
बैठक में मनपा, नगरपालिका, नगर पंचायत , परिपवहन, एमआयडीसी, उद्योग विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जिलाधिकारी कार्यालय, जिप कार्याालय, समाजकल्याण कार्यालय के अस्थापना अधिकारी व कर्मचारियों की भर्ती तथा प्रमोशन व अनुशेष को लेकर समीक्षा की गई व विमुक्त जाति तथा भटक्या जमाति के समाजबंधुओं को रोजगार निर्मिती कार्याक्रम अंतर्गन कर्ज योजना यशवंतराव चव्हाण, मुक्त वसाहत योजना, पशुओं का वितरण आदि योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश समिति व्दारा दिए गए.

 

Related Articles

Back to top button