अमरावतीमहाराष्ट्र
विधान परिषद सभापति राम शिंदे का जिला दौरा कल

अमरावती/दि.25-विधान परिषद के सभापति राम शिंदे शनिवार, 26 अप्रैल को अमरावती जिला दौरे पर है. 26 की सुबह 11 बजे शासकीय विश्रामगृह में उनका आगमन होगा. इसके पश्चात दोपहर 12.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह, पंजाबराव देशमुख मेडीकल, कॉलेज, पंचवटी चौक में सभापति पद पर चयन होने पर आयोजित नागरी सत्कार समारोह में उपस्थित रहेंगे. समारोह के बाद सुविधा नुसार अमरावती से प्रस्थान करेंगे.