विधान परिषद सदस्य धीरज लिंगाडे का अंजनगांव में सत्कार

अंजनगांव सुर्जी/दि. ९- अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे का अंजनगांव सुर्जी दौरा हुआ. इस दौरान शहर के टाक नगर स्थित आज्ञा भवन में विधायक धीरज लिंगाडे का आगमन होने पर नगरवासियों की ओर से शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर शिवाजीराव देशमुख, तहसील कृषि अधिकारी ज्ञानेश्वर लहाने, संघई विद्यालय के मुख्याध्यापक विकास घोगरे, प्रा.हेमंतराव मंगले, कृउबा समिति के संचालक विकास येवले, तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद पाटील दालू, महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश सचिव स्मिता लहाने, राकां विधानसभा अध्यक्ष स्मिता घोगरे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, विजूभाऊ होटे, राजा टाक, संजू सरोदे उपस्थित थे.