अमरावती

विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का काऊंटडाउन शुरु

पोलिंग पथक रवाना, गुरुवार को होगी मतगणना

  • कल होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने की तैयारियां पूर्ण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – कल होने जा रहे विधान परिषद अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु काउंटडाउन शुरु हो चुका है. जिसमें जिले के २५ मतदान केंद्रो पर चुनाव संपन्न करवाने हेतु पोलिंग पथक रवाना कर दिए गए. मतदान के लिए आज अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात पोलिंग टीम को रवाना कर दिया गया है.
अमरावती संभाग अंतर्गत आने वाले पाचो जिले में अमरावती जिले में २५ मतदान केंद्र है. जिसमें १०.३८६ मतदाता अपने मतधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें ६९५० पुरुष व ३४२८ महिला मतदाताओं का समावेश है. सभी मतदान केंद्रो को विभागीय आयुक्त कार्यालय से नियंत्रित किया जाएगा. जिले के सौ से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को आज जिलाधिकारी कार्यालय में अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया.
कल सुबह से संभाग के सभी मतदान केंद्रो पर मतदान प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. चुनाव में भाग्य अजामा रहे सभी उम्मीदवारों ने चुनाव के ४८ घंटे पहले रविवार को शाम ५ बजे तक धुंआधार प्रचार किया. जिसमें कल सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. गुरुवार को विलास नगर के शासकीय गोदाम में मतगणना की जाएगी.

  • कल सुबह ८ बजे से मतदान

शिक्षक निर्वाच क्षेत्र के लिए सुबह ८ बजे से शाम ६ बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न करवायी जाएगी. मतदान किस प्रकार किया जाए इसकी सूचना मतदान केंद्र पर लगायी जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदार सहायक कक्ष का भी निर्माण किया गया है.

  • चुनाव के लिए विभाग में ७७ मतदान पथक

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु विभाग में ७७ मतदान पथक व १५ आरक्षित पथक बनास गए है. प्रत्येक पथक में एक केंद्र अध्यक्ष व तीन मतदान अधिकारी इस प्रकार से ३०८ कर्मचारी होंगे. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर दो पुलिस कर्मचारी एक मायक्रो आब्र्झवर, तीन स्वास्थ्य कर्मचारी, एक चतूर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्त की गई है.

Related Articles

Back to top button