अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड तहसील में हुए तेंदुए और शावक के दर्शन

चिंचरगव्हाण ग्राम की घटना, नागरिकों में दहशत

वरूड/दि. 8– वरूड तहसील के चिंचरगव्हाण ग्राम की ई- क्लास जमीन पर स्थित नाले से सटकर नागरिकों को शावक के साथ वन्यप्राणी के दर्शन होने से परिसर में खलबली मच गई. वन विभाग के जायजे ने वह तेंदुआ रहने की बात उजागर हुई है. नागरिकों को सतर्कता बरतने का आवाहन किया गया है.
तहसील के चिंचलगव्हाण गांव के पास स्थित शासन की ई-क्लास जमीन पर घना जंगल है. उसी परिसर से एक नाला बहता है. किसानों को खेत में जाने का मार्ग भी यहीं से मंगलवार 7 जनवरी को दोपहर के समय राजुरा बाजार के काशिब सैय्यद घर की तरफ लौट रहे थे तब उन्हें नाले के तट पर वन्यप्राणी शावक के साथ जाता दिखाई दिया. उन्होंने नागरिकों को और वनविभाग को यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जिस मार्ग से वह वन्य प्राणी गया उस मार्ग का जायजा किया तब वहां पंजों के निशान दिखाई दिए. बारीकी से निरीक्षण करने पर वह पगमार्क तेंदुए के रहने की बात उजागर हुई. वरूड तहसील को जंगल की सीमा लगी रहने से तेंदुए का संचार हो रहा है. पानी पीने के लिए वह नाले की तरफ आया होगा, ऐसा अनुमान दर्शाया जा रहा है. किसानों को खेत में जाते समय सतर्कता बरतने का आवाहन वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत भुजाडे ने किया.

Back to top button