
* धारणी उपजिला अस्पताल किया रेफर
धारणी/ दि.2 – मेलघाट तहसील के धुलघाट रेलवे परिसर में आज सुबह 7 बजे एक तेंदुए ने 35 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल अब्दुल शरीफ को धारणी के उपजिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार अब्दुल शरीफ अब्दुल सादीक (35, धुलघाट रेलवे) यह गांव से सटे जंगली क्षेत्र में गया था. इस समय झाडियों में दुबककर बैठे तेंदुए ने अचानक अब्दुल शरीफ पर हमला बोल दिया. इस हमले में अब्दुल शरीफ के सिर, चेहरे, पैर व अन्य जगह पर गहरे घाव के निशान है. अब्दुल शरीफ की चिखपुकार सुनकर तेंदुआ वहां से भाग निकला. उसके बाद अब्दुल शरीफ को घायल अवस्था में धुलघाट रेलवे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज करने के बाद धारणी उपजिला अस्पताल रेफर किया गया है. अब्दुल शरीफ की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.