वन विभाग का दल पहुंचा मौके पर
परतवाडा/ दि. 4- अचलपुर तहसील के वाढोणा परिसर में तेंदुए के हमले में एक 22 वर्षीय स्वप्नील संजय नांदणे नामक युवा किसान घायल हो गया. यह घटना कल शुक्रवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच घटी. वाढोणा खेत परिसर में किसानों को वह तेंदुआ दो बार दिखा था. सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गया.
तेंदुए के हमले में स्वप्नील नांदणे के गाल व पैर पर जख्म हुए है. उसे अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेंदुआ दिखने और किसान पर हमला करने की जानकारी गांववासियों ने वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वनपाल पी. एम. उमक के नेतृत्व में वन विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा. बताया जाता है कि, स्वप्नील खेत के नाले से होते हुए गुजर रहा था. करीब 5 फीट गहरे गड्ढे में बैठे तेंदुए ने अचानक स्वप्नील पर हमला किया. उसमेें स्वप्नील के पैर पर तेंदुए के पैर के नाखुन लगते ही वह नीचे झूक गया, तब उसके गाल पर भी पंजा लगा और वह उससे छिपकर भागा. उससे पहले स्वप्नील के दो दोस्त व किसान वहां से गुजरे थे, उन्होंने इस तेंदुए का वीडियो निकालने का प्रयास किया था. वाढोणा खेत परिसर में तेंदुए ने युवा किसान को घायल किया. इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप भड ने दी.