अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – शहर के महादेव खोरी परिसर में तेंदुए की मौजूदगी होने से परिसरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. तेंदुए व्दारा कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुत्ते की चपलता से उसकी जान बच गई है. तेंदुए व्दारा कुत्ते पर किए हमले की रोमांचक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. तेंदुआ लौटते समय कुत्तों व्दारा उसका पीछा करने और भौंकने के कारण नागिरक नींद से जग गए और यह सनसनीखेज घटना उजागर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार महादेव खोरी परिसर में रवींद्र वैद्य का फार्म हाऊस है. यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया है. फार्म हाऊस क्षेत्र में 2 कुत्ते थे. शुक्रवार की रात तेंदुए ने कुत्तों पर हमला करने का प्रयास किया. इस पर दोनों ही कुत्ते भाग गए. इससे तेंदुए को लोैटना पडा. तेंदुए की उपस्थिति के कारण परिसरवासियों में जबर्दस्त भय व्याप्त हो गया है. इस घटना से वन विभाग सतर्क हो गया है. महादेव खोरी परिसर यह जंगली इलाका रहने से इससे पहले भी इस तरह वन्यीजव यहां पर दिखाई दिए है. बस्ती बढने के कारण जंगल घटता जा रहा है. ऐसे में जंगली क्षेत्र में मानवीय दखलंदाजी कम करने की जरुत जताई जा रही है.