चांदूर रेलवे/दि.31 – गाय चराने गए चरवाहे पर तेंदूए ने अचानक हमला बोल दिया. चरवाहे व्दारा होहल्ला मचाने पर सहयोगी मदत के लिए दौड पडे और तेंदूए पर काठी ने वार किये. जिससे चरवाह के प्राण बच गए. यह घटना शनिवार को सुबह तरोडा शिवार में घटीत हुई.
मांजरखेड के निवासी रविंद्र शिवदास पवार यह हर रोज सुबह तरोडा परिसर में जानवर चराने ले जाते है. वापसी के सफर में एक तेंदूए ने अचानक उनपर पीछे से हमला कर दिया. तेंदूआ ने पवार के कंधे पर दात मारे. अचानक हुए तेंदूए के हमले से घबराए हुए पवार ने होहल्ला मचाना शुरु कर दिया. जिससे सामने निकलकर अन्य युवक तत्काल वापस लौट आये और लाठी से तेंदूए को भगाया. तेंदूए के हमले में रविंद्र पवार यह काफी जख्मी हुए. उन्हें तत्काल स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कर प्राथमिक इलाज किये गए. उसके बाद रविंद्र पवार को अमरावती रेफर किया गया. इस घटना से परिसर के लोगों में दहशत निर्माण हुई है.