अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हनुमान गढी में दो श्वानों पर तेंदुए का हमला

वसा की टीम ने तत्काल पहुंच किया उपचार

अमरावती/दि. 24 – कल शाम छत्री तालाब रोड के पास हनुमान गढ़ी क्षेत्र में एक तेंदुए ने दो श्वानों पर हमला कर दिया. लेकिन वह उनका शिकार नहीं कर सका. शाम को टहलने निकले कुणाल दातेराव की नजर इन जखमी श्वानों पर पड़ी. उन्होंने वसा संस्था की पशु बचाव टीम को फोन पर सूचना दी. वसा संस्था के डॉ. सुमित वैद्य और वसा पशु बचाव दल के सदस्य निखिल फुटाने, राजेश्वर वंजारे, पीयूष सुरकार, धनंजय मालवे घटनास्थल पर पहुंचे. तेंदुए ने दोनों श्वानों पर हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया था.
* टीम वसा ने किया उपचार
हालांकि सुबह उसी परिसर मे तेंदूआ होने की आशंका टहलने वाले लोगों ने जतायी. प्राणी प्रेमी शुभम सयांके ने बताया कि, ‘गर्मी शुरू होते ही जंगल में जलस्रोत सूख जाते हैं. इसके कारण, जंगली पशु अब पानी की तलाश में शहर की ओर रुख कर रहे हैं, ऐसें मे उनका बेवारस श्वान, मवेशी, सूअर की शिकार पर लक्ष केंद्रित रहता है.

Back to top button