
* तार-कम्पाउंड काटकर तेंदूए को दिखाया जंगल का रास्ता
अमरावती /दि.21– वडाली परिसर के एक्सप्रेस हाईवे पर गुणवंत बाबा मंदिर के पास स्थित जलकुंभ में तेंदूए ने डेरा डाल दिया था. रविवार 20 अप्रैल को दोपहर में 12 से 3 बजे के दौरान इस तेंदूए को रेस्क्यू करने के लिए वनविभाग और पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन चलाया. करीबन तीन से साढे तीन घंटे के प्रयासों के बाद तेंदूए का रेक्स्यू हुआ और वह सुरक्षित अधिवास में गया.
एक नागरिक ने वाईल्ड लाइफ अवेअरनेस रिसर्च एण्ड रेक्स्यू वेलफेयर सोसायटी के सदस्य अभिजीत दानी को तेंदूआ रहने की जानकारी दी. अभिजीत और नीलेश कंचनपुरे ने घटनास्थल पहुंचकर वडाली वनविभाग को जानकारी दी. वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे सहित वनपाल बाबूराव खैरकर, वनरक्षक चंद्रकांत चौले, वनरक्षक कैलाश इंगले, वन मजदूर ओंकार भुरे, वाहन चालक संदीप चौधरी तत्काल घटनास्थल पहुंच गये. पश्चात पुलिस की सहायता से भीड को नियंत्रित कर तेंदूए को जंगल की दिशा की तरफ खदेडने में सफलता मिली. नागरिकों द्वारा भीड किये जाने से पुलिस को बुलाया गया. तेंदूए के रेक्स्यू की कार्रवाई वडाली वन परिक्षेत्र कार्यालय के दल और वन्यजीव रेक्स्यू दल ने संयुक्त रुप से की.
* नागरिकों के हंगामे से रेस्क्यू चला लंबा
तेंदूए को देखने के लिए नागरिकों का हंगामा शुरु था. इस कारण भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता ली गई. तेंदूए को जलकुंभ से बाहर निकालने के लिए और जंगल में जाने के लिए तार-कम्पाउंड काटकर मार्ग दिखाना पडा.
* तीन घंटे था डेरा
वडाली के गुणवंत बाबा मंदिर के पास एक्सप्रेस हाईवे के नीचे जलकुंभ के पास तेंदूआ आ गया था. करीबन तीन घंटे के बाद वह बाहर निकला. उसे किसी भी तरह की चोट अथवा जख्म नहीं थे.
– वर्षा हरणे,
आरएफओ, वडाली.