अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदूए की मौत

सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर मृत पडा मिला तेंदूआ

* वडाली से महादेवखारी के बीच हुआ हादसा
अमरावती /दि.20- स्थानीय वडाली से महादेवखोरी के बीच सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर गुणवंतबाबा मंदिर के पास आज सुबह एक तेंदूआ मृत पडा दिखाई दिया. जिसे देखकर अनुमान लगाया गया कि, संभवत: किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया था और जोरदार टक्कर लगने की वजह से तेंदूए की घायल होकर मौत हो गई. सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर तेंदूए का शव पडा होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और तेंदूए के शव को पोस्टमार्टम हेतु वडाली नर्सरी ले जाया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस परिसर मेें जारी माह के दौरान यह इस तरह की दूसरी घटना है तथा विगत 7 दिसंबर को ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तेंदूए का शावक मारा गया था. वहीं अब आज तडके किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक और तेंदूए की मौत हुई है. ऐसे में वनविभाग द्वारा मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

Back to top button