तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदूआ मृत
महीनेभर में चौथी घटना, वन्यजीव प्रेमी चिंतित
* नागपुर रोड पर होटल गौरी इन के सामने हुआ हादसा
अमरावती /दि.17– जिले में दुर्लभ वन्यजीव पर मानो संक्रांत आयी है. महीनेभर के अंदर चौथी घटना हो गई. जिसमें तेंदूआ अज्ञात वाहन की टक्कर से मारा गया. ताजा हादसा शुक्रवार तडके नागपुर रोड पर होटल गौरी इन के सामने होने की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि, अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था. जिसकी टक्कर से तेंदूए की मौके पर ही मौत हो गई.
वनविभाग को खबर लगते ही उसका दल मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने वन्यजीव के वाहन की टक्कर से मृत होने की पृष्टि की है. उपरान्त तेंदूए की लाश वडाली वन परिक्षेत्र कार्यालय में लायी गई. जहां अधिकारी और वन्यजीव समिति सदस्यों के सामने पोस्टमार्टम किया जाएगा. उपरान्त जंगल महकमा नियमानुसार तेंदूए का अंतिम संस्कार करेगा.
गत 7 दिसंबर को शहर से सटे चिरोडी के जंगल में भी ऐसी घटना हुई थी, जब अज्ञात वाहन से तेंदूआ मारा गया. दूसरे ही दिन इसी क्षेत्र में और एक तेंदूआ वाहन की टक्कर से मारा गया. लगातार दो दिन एक ही मार्ग पर दो तेंदूओं की जान जाने से पर्यावरण पे्रमी घबरा उठे थे. उपरान्त गत 20 दिसंबर को नागपुर हाईवे पर वडाली-महादेवखोरी दौरान गुणवंतबाबा मंदिर के पास लगभग 2 वर्ष आयु का तेंदूआ मारा गया. उसकी भी मौत वाहन की टक्कर से होने की जानकारी पुलिस व जंगल महकमे ने दी है. इस प्रकार करीब 30-35 दिनों में शहर की सीमा के नजदीक 4 तेंदूए दुर्घटनाओं में जान गंवा बैठे. फलस्वरुप जंगली जानवरों से प्रेम करने वाले और उनके जतन की अपेक्षा रखने वाले पर्यावरण प्रेमी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि, गत 2-3 वर्षों से शहर के आसपास के भागों में तेंदूए, बाघ देखे जा रहे है. कई जगह पर कुत्तों और बकरी का शिकार भी बाघ, तेंदूओं ने किया है. पर्यावरण प्रेमी फारेंस्ट विभाग से अपेक्षा रख रहे है कि, वे बाघ और तेंदूआ जैसे गिनती के जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.