अमरावती

वाहन की टक्कर से तेंदूए की मौत

चांदूर रेलवे मार्ग की दुर्घटना

अमरावती/दि.3 – चांदूर रेलवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए की मौत होने की घटना कल रविवार तडके 3.30 बजे घटी. पेट्रोलिंग पर रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को तेंदूआ मृतावस्था में दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंंचकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के पश्चात तेंदूए का अंतिम संस्कार किया.
चांदूर रेलवे मार्ग पर वडाली, पोहरा, चिरोडी का जंगल है. इस जंगल में बडी संख्या में वन्य प्राणी रहते है. इस जंगल में 15 से 16 तेंदूए रहते है. यहां मोर, निलगाय, हिरण आदि वन्य प्राणी भी बडी संख्या में रहते है. इस जंगल परिसर में शिकार करने के लिए शिकारी हमेशा घुमते रहते है. रविवार की रात फे्रजरपुरा पुलिस चांदूर रेलवे मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही थी. उन्हें वैष्णोदेवी मंदिर के आगे शाही विदर्भ रेस्टॉरेंट के सामने एक तेंदूआ घायल अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस को उससे डर लग रहा था फिर भी कर्मचारियों ने हिम्मत करते हुए उसे देखा. मगर तेंदूआ मृतावस्था में दिखाई दिया. तब उन्होंने इसकी वन अधिकारियों को सूचना दी. जिसके आधार पर वन अधिकारी व पशु स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तेंदूए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, ऐसा समझ में आया. वन कर्मचारियों ने घटनास्थल का पंचनामा किया. इसके बाद तेंदूए की लाश वडाली स्थित पशु संरक्षण कक्ष में लाने के बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसपर मुख्य वनसंरक्षक जयोती बैनर्जी, उपवन संरक्षक चंद्रशेखरन बाला के मार्गदर्शन में मृत तेंदूए का पोस्टमार्टम किया गया. अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए की रिड की हड्डी टूट गई और अधिक मात्रा में खुन बहने से मौत होने की प्राथमिक रिपोर्ट पशु स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. इसके पश्चात वडाली स्थित फूटा तालाब परिसर में मृत तेंदूए का दाह संस्कार किया गया. तेंदूए का पोस्टमार्टम वन्य जीव रक्षक डॉ.जयंत वडतकर, पशु संवर्धन सहायक आयुक्त राजीव खेरडे के अधिनस्थ डॉ.सागर ठोसर, डॉ.अनिल मोहोड व उनकी टीम ने किया.

Related Articles

Back to top button