अमरावतीमहाराष्ट्र

वडाली वनपरिक्षेत्र में तेंदुए की मौत

दो तेंदुए की झडप में मृत्यु होने का वन अधिकारियों का अनुमान

अमरावती/दि.18– वडाली वनपरिक्षेत्र के एक जल कुंभ के पास शनिवार को अपरान्ह तेंदुआ मृतावस्था में पाया गया. इस नर तेंदुए की आयु 8 वर्ष बताई जाती है. दोपहर 4 बजे के दौरान वन विभाग की तरफ से अधिकारी-कर्मचारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करने के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक वडाली वनपरिक्षेत्र के एक जलकुंभ के पास शनिवार को मृत नर तेंदुआ सडीगली हालत में मृतावस्था में मिला. मृत तेंदुए की आयु करीबन 8 वर्ष बताई जाती है. शाम को वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर 3 बजे दौरान दक्षीण वडाली वनखंड 10 परिसर में वन मजदूर राजु पिंजरकर और राजु काले हमेशा की तरह कृत्रिम जलकुंभ में पानी डालने के लिए जंगल में गए थे तब उन्हें बुलबुल जलपात्र के पास बदबू आने से उन्होंने आसपास का निरीक्षण किया. तब उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया. उन्होंनेै तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठो को दी और अधिकारियों का दल घटनास्थल आ पहुंचा. तब आगे की कार्रवाई की गई. दो तेंदुओं की आपसी झडप में इस तेंदुए की मृत्यु होने का अनुमान अधिकारियों ने लगाया है. घटनास्थल पर सहायक उपवनसंरक्षण सुहास चव्हाण, वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे, श्याम देशमुख, वनरक्षक कैलास इंगले, चंद्रकांत चोले, संजय पंचभाई, संदीप चौधरी, अक्षय वानखडे, पशुवैद्यकीय अधिकारी सागर ठोसर, डॉ. मोहोड, अशासकीय संस्था के सदस्य राघवेंद्र नांदे, चेतन भारती, वॉर संस्था के नीलेश कंचनपुरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button