अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भूलेश्वरी मंदिर में घुसा तेंदुआ, नागरिक भयभीत

जंगल विभाग से उपाय करने की मांग

* अधिकारी वालके ने कहा टीम भेजी
पथ्रोट/ दि. 19- यहां से 6 किमी दूरी पर स्थित भुलेश्वरी मंदिर में तेंदुआ घुस आने से जहां भक्तों में भय का वातावरण है. वहीं ग्रामीणों ने वन महकमे को सूचित किया है. परतवाडा के वन अधिकारी दिनेश वालके ने बताया कि टीम मंदिर परिसर में भेजी जा रही है. पुष्टि होने पर इस बारे में उपाय योजना अवश्य की जायेगी. उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर यहां बडा मेला लगता है. हजारों भाविक उमडते हैं.
भूलेश्वरी मंदिर क्षेत्र में भगवान शिव का मंदिर है. उसी से सटा बांध और बडा जंगल है. यहां रोज क्षेत्र के भक्त बडी संख्या में दर्शन हेतु आते हैं. महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला लगता है. ऐसे में यात्रा से कुछ दिन पहले यहां तेंदुए के पगमार्क दिखाई दिए हैं. जिसके बाद भाविकों ने एक दूसरे से चर्चा कर क्षेत्र में तेंदुआ घुस आने पर चिंता जताई है. उसी प्रकार यह भी दावा किया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गाय, बछडे और अन्य पालतू जानवरों का शिकार तेंदुए ने किया है. वन विभाग को इसकी खबर की गई. महकमे के लोगों ने पंचनामा कर क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि की है. इस बारे में कोई उपाय नहीं किए जाने से ग्रामीणों में डर दिखाई दे रहा है. कुंभी, पथो्रट, गोंडवाघोली, वाघोली ग्रामों के लोगों ने वन विभाग से शिवरात्रि के मेले के पहले तेंदुए का बंदोबस्त करने की मांग की है.

Back to top button