अमरावतीमुख्य समाचार

पोहरा के खेत में तेंदूए को बेहोश कर किया पिंजरे में कैद

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने शाम के वक्त किया ऑपरेशन सक्सेस

अमरावती/दि.17 – वडाली वनपरिक्षेत्र का एक तेंदूआ शहरी क्षेत्र में लगातार प्रवेश कर रहा था. जिसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ था. उस तेंदूए ने कुछ पालतू पशुओं का भी शिकार किया था. तेंदूए के बढते खतरे को देखते हुए वनविभाग के रेस्क्यू टीम ने कल 16 जनवरी की शाम 5 बजे वडाली वनपरिक्षेत्र के पोहरा गांव स्थित खेत में गन से फायरिंग करते हुए तेंदूए को बेहोश किया. उसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदूए को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोडा जाएगा.
कल 16 जनवरी की शाम 5 बजे वडाली वनपरिक्षेत्र के पोहरा गांव में रहने वाले अनंतराव तायडे के खेत में वह तेंदूआ दुबककर बैठा था. पहले से तेंदूए के इंतजार में घात लगाकर बैठे पशुधन विकास अधिकारी डॉ. सागर ठोसर की उपस्थिति में वन विभाग के रेस्क्यू दल ने गन के माध्यम से तेंदूए को फायर कर बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. फायर होते ही तेंदूए ने वहां से तेजी से दौड लगाकर भागने का प्रयास किया. परंतु कुछ दूरी पर जाकर बेहोशी का नशा चढने के कारण तेंदूआ बेहोश हो गया. उसके बाद रेस्क्यू दल ने तेंदूए को पिंजरे में कैद कर वडाली स्थित वन कार्यालय में रखा है. इस पिंजरे को शहर से दूर सुरक्षित जंगल इलाके में छोडा जाएंगा. बता दें कि, इस तेंदूए ने इससे पहले एक गाय, बकरी, एक कुत्ते के पिल्ले का शिकार किया था. यह तेंदूआ लगातार शहरी क्षेत्र के इर्दगिर्द ही भटक रहा था. जिससे मानवीय जीवन को खतरा निर्माण होने लगा था. इस बात को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के रेस्क्यू दल ने आखिर कल शाम के वक्त तेंदूए को पकडने में सफलता पा ली. जिससे संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों ने राहत की सास ली है.

Related Articles

Back to top button