अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पोहरा जंगल के कुएं में गिरा तेंदूआ

वनविभाग के दल ने रेस्क्यू कर रात को बाहर निकाला सकुशल

* सुबह जंगल में छोडा
अमरावती/दि.4 – शिकार के चक्कर में घुम रहा तेंदूआ अचानक कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही इस तेंदूए को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया और आज सुबह जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया. यह घटना पोहरा के जंगल में गुरुवार 3 अप्रैल की शाम घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में ग्रीष्मकाल में वन्य प्राणी पानी के लिए भटकते रहते है. साथ ही वह रात के अंधेरे में शिकार भी करते रहते है. गुरुवार 3 अप्रैल की शाम एक 6 साल का तेंदूआ (नर) पोहरा-चिरोडी के जंगल में 7 फूट गहरे कुएं में शिकार करते समय गिर गया. तेंदूआ कुएं में गिरने की जानकारी किसी किसान को मिलने पर उसने तत्काल वडाली वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों को बताया. जानकारी मिलते ही वनविभाग का दल पोहरा के जंगल में घटनास्थल पर पहुंचा और अथक प्रयासों के बाद रात को ही इस तेंदूए को कुएं से सकुशल बाहर निकाला. पश्चात पिंजरे में कैद कर वडाली वनपरिक्षेत्र में लाया गया. पूरी रात रखने के बाद उसे आज सुबह जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया.

Back to top button