अमरावती

तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिये

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में दहशत

अमरावती-दि.8  स्थानिय शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के योगभवन परिसर में कल शुक्रवार के तडके तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिये. जिससे इस परिसर में तेंदुए का आवागमन होने की बात स्पष्ट होने से परिसरवासियों की चिंता बढ गई है. इसे देखते हुए वन विभाग ने इस परिसर में पेट्रोलिंग बढा दी है. जनता को सावधान रहने का आह्वान प्रशासन व्दारा किया गया है.
शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के परिसर में तेंदुए का आवागमन शुरु होने की बात स्पष्ट हो गई है. वन विभाग व वन्यजीव प्रेमी का दल लगातार 20 दिनों से पेट्रोलिंग कर रहा है. यहां ट्रैप कैमेरे भी लगाए गए हैं. अभियांत्रिकी महाविद्यालय व वीएमवी परिसर में अच्छा खासा जंगल होने के कारण तेंदुए का पीछा करने में वन विभाग के दल को काफी मेहनत करना पड रहा है. दिनरात नियमित पेट्रोलिंग शुरु है. इसके बाद भी तेंदुआ आँखमिचौली खेल रहा हेै. परंतु दूसरी ओर वन विभाग व वन्यजीव प्रेमी तेंदूए का आवागमन वाले क्षेत्र में कडी पेट्रोलिंग कर रहे है. लोगों में जनजागृति करने का प्रयास भी शुरु है. प्रभावित क्षेत्र के नागरिक वन विभाग व वन्य प्रेमियों के दल का सहयोग करते हुए दिखाई दे रहे है.

वन्यजीव प्रेमी व वन कर्मचारी पेट्रोलिंग पर
वन्यजीव अभ्यासक यादव तरटे पाटील, राघवेंद्र नांदे, वन्यजीव प्रेमी प्रशांत निकम, विजू खोटे, पेट्रोलिंग पर रहने वाले दल का सहयोग कर रहे है. तेंदूआ प्रभावित क्षेत्र में लगाए गए ट्रैप कैमेरे की जांच करने, नागरिकों से मिलने, तेंदूए की हलचल पर नजर रखने, जनजागृति करने ऐसे कही महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है. तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र में रात बेरात परिसर के नागरिक व महाविद्यालयीन विद्यार्थी अकेले न घुमे ऐसा आह्वान वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे ने किया है.
————–

Related Articles

Back to top button