अमरावती

तेंदुआ आजाद, सागर ने खुद को पिंजरे में किया कैद

अमरावती/दि.6– स्वयं घोषित वन्यजीव प्रेमी डॉ. सागर मैदानकर ने वनविभाग के जिला परिषद से सटे कार्यालय के सामने कथित आंदोलन जारी रखा है. मैदानकर ने तेंदुए को 15 दिन बाद भी न पकड पाने को वन महकमे की नाकामी बताते हुए स्वयं को पिंजरे में कैद कर लिया. उनका इस तरह का आंदोलन चर्चा का विषय बना है. उधर मुख्य वनसंरक्षक जयोति बनर्जी ने तेंदुए को जल्द पकडने का दावा किया है. बता दें कि मैदानकर पिछले सप्ताह भी तेंदुए के न पकडे जाने से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वनविभाग के कार्यालय के बाहर धरना दे चुके हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि तेंदुआ मणिपुर कॉलोनी से लेकर पाठ्यपुस्तक मंडल, वीएमवी परिसर में दिखाई दिया था और एक युवक को उसने घायल भी किया था. अब तक वन विभाग के अनेक प्रयासों के बाद भी तेंदुआ पकडा नहीं जा सका है. अनेक जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए है.

Related Articles

Back to top button