अमरावती

तेंदूए ने किया बछडे का शिकार

अमरावती/दि.18– पोहरा-चिरोडी वनक्षेत्र में अधिवास रहने वाले तेंदूए ने कल आधी रात के समय इंदला गांव के पास स्थित जानवरों के तबेले में घुसकर एक बछडे का शिकार कर उसे मौके पर ही मार दिया गया. इस घटना के चलते इंदला गांववासियों में अच्छी खासी दहशत देखी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक वडाली वन परीक्षेत्र अंतर्गत पोहरा सर्कल के इंदला बीट वनखंड क्रमांक- 72 के निकट इंदला गांव में रहने वाले नासिर खान युसूफ खान ने अपने तबेले में बछडे को बांधकर रखा था. जहां पर तेंदूए ने बछडे पर हमला करते हुए उसका शिकार कर लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन परीक्षेत्र अधिकारी पी. टी. वानखडे के मार्गदर्शन में पोहरा सर्कर अधिकारी डी. आर. पानसे, बीट वनरक्षक वीरेंद्र उज्जैनकर ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए पंचनामा किया. इस समय घटनास्थल पर तेंदूए के पगचिन्ह पाए गए. वहीं नासिर खान ने वन विभाग के पास नुकसान भरपाई की मांग की.

Related Articles

Back to top button