मांजरखेड कसबा परिसर में तेंदुए ने किया बछडे का शिकार
नुकसान भरपाई के लिए किसानों का वन अधिकारियों को निवेदन
चांदूर रेलवे/दि.5 – तहसील के मांजरखेड कसबा परिसर में बाघ ने गाय के बछडे पर हमला कर उसे जान से मार दिया. इस कारण तत्काल पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग किसान भारत केशव बोबडे ने शनिवार को चांदूर रेलवे वन विभाग में निवेदन देकर की है.
तहसील के मांजरखेड कसबा तरोडा शिवार में भारत बोबडे का खेत है. इस खेत में गाय का गोठा है. वहां जानवर बांधे रहते है. इसी बीच 1 अप्रैल की रात गोठे का एक बछडा बाघ ने खिचते हुए ले जाकर उसे खा डाला. दूसरे दिन भारत बोबडे खेत में गए तब गोठे से बछडा कोई ले जाने की आशंका मन में रहने से उन्होंने वहां उनकी तलाश शुरु की. तब खेत में ही उन्हें बछडे को खिचकर ले जाने का मार्ग दिखा. बाघ के पैर के निशान भी मिले. उस मार्ग से तलाश की तब खेत के बाहर बछडा मृतावस्था में दिखाई दिया. साथ ही वहां से कुछ ही दूरी पर तेंदूआ भी उन्हें दिखाई दिया. इस बाघ की चर्चा से किसान व खेत मजदूरों में भय का माहौल निर्माण हो जाने सेे मजदूर खेत में काम पर आने के लिए नकारते है. जिससे खेत की सब्जियां कैसे निकालना यह प्रश्न निर्माण हुआ है. जिससे उस तेंदूए का तत्काल बंदोबस्त कर किसान व जानवरों की जान बचाने की मांग वन विभाग से की गई है.