अमरावती/दि.25 – समीपस्थ पोहराबंदी परिसर के परसोडा गांव में सोमवार मध्यरात्रि के दौरान एक तेंदूए ने गाय का शिकार किया. इस गाय की पेट पर तेंदूए के नाखून के निशान मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल निर्माण हुआ है. परसोडा स्थित बशीर शेख के मालकी की यह गाय थी. गाय गोठे में बांधकर रखी थी. उसी समय मध्यरात्रि के दौरान तेंदूए ने गोठे में घुसकर गाय का शिकार करने की बात कुछ ग्रामीणों के निदर्शन में आयी.
इस संदर्भ की जानकारी मिलते ही वडाली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कैलास भुंबर के मार्गदर्शन में परसोडा बीट के वनरक्षक प्रदीप आखरे ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. इस समय गाय के शरीर पर तेंदूए के नाखून के निशान थे. पोहरा, चिरोडी जंगल को लगकर गांव में तेंदूए को घुमते हुए कई बार लोगों ने देखा है. जिससे ग्रामीण व पशु पालकों में भय का माहौल निर्माण हुआ है.