अमरावती

तेंदुए ने किया गाय का शिकार

गौलानडोह प्लांटेशन में तेंदुए का आवागमन

परिसरवासियों में दहशत का वातावरण
धारणी/ दि. 11- पिछले 5 दिनों से प्रादेशिक वनविभाग के गौलानडोह प्लांटेशन में तेंदुए का आवागमन शुरू है. जिससे आदिवासियों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. इस दौरान एक गाय का शिकार किए जाने के कारण तेंदुए से आसपास के 4-5 गांव में खतरा निर्माण होने की संभावना बनी हुई है.
धारणी से 22 किलोमीटर दूर राजपुर के पास गौलानडोह प्लांटेशन में तेंदुए का आवागमन शुरू रहने के कारण मध्यप्रदेश व मेलघाट में चार गांव में खतरा निर्माण हुआ है. राजपुर में गाय का शिकार किया गया. प्रादेशिक वनविभाग सुसर्दा की शुभांगी डेहनकर ने बताया कि प्लांटेशन के इर्दगिर्द गश्त बढाकर नजर रखी जा रही है. प्लांटेशन में तेंदुए के आने से प्लांटेशन का उद्देश्य सफल होने का संतोष पर्यावरण प्रेमी व्यक्त कर रहे है. राजपुर, गौलानडोह मध्यप्रदेश के बोरबन, पिंपरी, धावटी, पिंपलपानी परिसर में दहशत फैली हुई है. गाय मालिक श्रीराम खासदेकर को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button