अमरावती

तेंदूए ने किया गधे का शिकार

निजामपुर सापन नदी के पास की घटना

अचलपुर दि.19– यहां से कुछ ही दुरी पर निजामपुर परिसर स्थित सापन नदी के पास लगी घनी झाडियों के बीच एक तेंदूए ने गधे पर हमला कर शिकार कर लिया. यह घटना कल मंगलवार की सुबह उजागर हुई. इससे परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.
निजामपुर परिसर के एक खेत के पास सोमवार की शाम विशाल शिंदे का गधा चर रहा था. देर रात के समय तेंदूए ने उस गधे पर हमला कर शिकार कर लिया. यह बात कल सुबह विशाल शिंदे व अन्य लोगों को पता चली. इसके बाद तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप भड और निकम के मार्गदर्शन में वन अधिकारी बनारसे अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर तेंदूए की तलाश शुरु की है.

Back to top button