चांदूर रेलवे/दि.2 – तहसील के उमरपुर गांव के पास खेत शिवार में तेंदूए ने बकरे की शिकार करने की घटना शनिवार शाम 6.30 बजे के दौरान घटीत हुई. बकरे के मालिक ने काठी मारने से तेंदूए ने बकरे को छोड दिया, लेकिन तब तक बकरे की जान चली गई थी.
चांदूर रेलवे तहसील के जलका जगताप गांव के पास उमरपुर यह छोटा गांव है. दिलीप पोपटकर का भेड पालन का व्यवसाय है. शनिवार शाम 6.30 बजे के दौरान गव्हा फरकाडे कैनल परिसर से भेड बकरियां चराकर घर वापस लाते समय उमरापुर गांव के पास तेंदूए ने उनके भेड की झूंड में शामिल 4 वर्ष के बकरे पर हमला कर उसे पकड लिया. दिलीप पोपटकर ने जान की परवाह न करते हुए उस तेंदूए को लाठी मारने से तेंदूआ बकरे को छोडकर भाग गया, लेकिन तेंदूए ने बकरे की गर्दन पकडी थी, जिसमें उसकी मौत हुई थी. इससे पहले तेंदूए ने पोपटकर की दो भेड खा ली थी, लेकिन उसका कोई भी सबूत न रहने से सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा नहीं मिला. इस समय उनका 4 वर्ष का बकरा तेंदूए ने मारने के कारण उनका 9 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जिससे सरकार ने उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा देना चाहिए, इस तरह की मांग की जा रही है. इस क्षेत्र में किसानों को तेंदूए के दर्शन होते है. तेंदूए ने अनेकों के पालतू प्राणियों पर हमले भी किये है. जिससे तेंदूए का कायम बंदोबस्त करने की मांग उमरपुर गांववासियों की ओर से की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही वन कर्मचारी रविवार को सुबह उमरपुर पहुंचे और उन्होंने मृत बकरे का पंचनामा किया.