अमरावतीमुख्य समाचार
उपवन संरक्षक बंगले के पेड पर तेंदुआ
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा पर्यटन स्थल सहित मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में जंगल सफारी के लिए आनेवाले पर्यटकों को अब बाघ व तेंदुए के दर्शन होने लगे है. जिसके तहत ढाकना जंगल सफारी और कुकुलदरा परिसर में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिया. वहीं शुक्रवार की रात उपवन संरक्षक के निवासस्थान में स्थित पेड पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया. जिसकी गुगामल वन्यजीव विभाग के उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार सहित वन कर्मचारियों ने जानकारी दर्ज की. वहीं दूसरी ओर इन दिनों मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत कई वन्यजीव दिखाई देने लगे है.