अमरावती

जलगांव मंगरूल में तेंदुए की दहशत

बछडे का किया शिकार

धामणगांव रेलवे /दि. १०- तहसील के मौजा जलगांव (मंगरूल) में एक खेत परिसर में तेंदूए ने गाय के बछडे़ की शिकार करने की घटना आज उजागर हुई. जिसके कारण तहसील में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.बछडे की शिकार के घटना की जानकारी वनविभाग के दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ९ जनवरी की मध्यरात्रि को मौजा जलगांव (मंगरूल) के किसान मंगेश वाल्मिक वानखडे के खेत में संतरा पेड़ से बंधे पालतु बछडे पर अज्ञात वन्यजीव ने हमला किया. जिसमें बछडे की जगह पर मौत हो गई. खेत परिसर का मुआयना करने पर मिले पगमार्क को देखकर हमला करनेवाला वन्यजीव तेंदुआ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वनविभाग ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया. वन परिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार के मार्गदर्शन में यहां पर कैमरे लगाए जाएंगे, यह जानकारी वन विभाग ने दी. खेतों में गेहूं और चना फसल को सिंचाई का काम शुरु है. किसान को रात के समय भी खेत में जाना पड़ता है. परिसर में तेंदुए की दहशत निर्माण होने से कृषिकार्य रूक गए है. वन विभाग ने तेंदूए को पकड़कर बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने की है.
पंचनामा किया है
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का दल पहुंचा. घटना का पंचनामा किया गया है. कैमरे लगाकर खोज की जा रही है. घबराने की जरूरत नहीं. नागरिकों ने जंगल में जाते समय सतर्क रहें.
भानुदास पवार,
वनपरिक्षेत्र अधिकारी

Related Articles

Back to top button