अमरावती

महादेवखोरी में तेंदुए की दहशत

श्वान पर किया जानलेवा हमला

अमरावती/दि.14 – स्थानीय महादेवखोरी में इन दिनों एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. सोमवार को महादेवखोरी के नरेश प्रल्हाद पराले के पालतु श्वान पर तेंदूए ने रात 10 बजे जानलेवा हमला कर दिया. लगभग आंधे घंटे तक तेंदूए व श्वान के बीच संघर्ष चला. तेदूआ उक्त श्वान का शिकार करना चाह रहा था. किंतु श्वान की अवाज सुनकर पराले के बेटे ने शोर मचाया और तेंदूआ वहां से भाग खडा हुआ.
घटना की जानकारी विजय टांगले ने मोबाइल फोन पर वनविभाग व पुलिस विभाग को दी. कुछ ही देर में पुलिस कर्मी व वन पथक घटनास्थल पर पहुंचा और तेंदूए की तलाश की. किंतु तेंदूआ नहीं दिखाई दिया. वनविभाग द्बारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से अब भी तेंदूए को लेकर परिसर के नागरिकों में दहशत निर्माण है.

Back to top button