अमरावतीमुख्य समाचार

पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में फिर दिखा तेंदूआ

12-15 दिनों से परिसर में लगा रखा है ठिया

* वन विभाग अब तक तेंदूओं को पकडने में नाकाम
अमरावती /दि.18- स्थानीय विएमवि कॉलेज के पीछे स्थित पाठ्यपुस्तक मंडल के आसपास स्थित रिहायशी इलाकों में विगत करीब 12-15 दिनों से लगातार तेंदूए की दहशत देखी जा रही है. परंतु अब तक वन विभाग इस तेंदूए को पकडने में नाकाम साबित हुआ है. वहीं अब बीती रात एक बार फिर पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में यहां पर मुक्त संचार करता तेंदूआ दिखाई दिया है. जिससे पाठ्यपुस्तक मंडल के आसपास रहने वाले इलाकों में अच्छा खासा भय व्याप्त है.
बता दें कि, इससे पहले विगत 4 अक्तूबर को इस परिसर के पुंडलिकबाबा नगर, श्रीकृष्ण कालोनी व पैराडाइज कालोनी परिसर मे ंरहने वाले कुछ लोगों ने अपनी आंखों से इस परिसर में घुमते तेंदूए को देखा था. जिसमें से कुछ लोगों ने अपने-अपने मोबाइल कैमरे के जरिए इस तेंदूए के वीडियो भी बनाए थे. उस वक्त नागरिकों द्बारा किए गए हो हल्ले से डरकर यह तेंदूआ पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर की झाडियों की ओर भाग गया था. उस वक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने भी वन विभाग के अधिकारियों के साथ इस परिसर का दौरा किया था और तेंदूए को जल्द से जल्द पकडने के संदर्भ में वन विभाग को जरुरी निर्देश दिए थे. परंतु हैरत की बात यह है कि, इस बात को 12-13 दिन बीत जाने के बावजूद भी वनविभाग अब तक इस तेंदूए को पकडने में नाकाम साबित हुआ. वहीं अब बीती रात 7.45 से 8 बजे के आसपास उक्त तेंदूआ पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर मेें मुक्त संचार करता हुआ दिखाई दिया. पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में इस तेंदूए के दिखाई देने की जानकारी मिलने पर आसपास स्थित रिहायशी इलाकों में एक बार फिर तेंदूए को लेकर अच्छी खासी दहशत व्याप्त हो गई. साथ ही परिसर वासियों द्बारा वन विभाग से मांग की जा रही है कि, इस तेंदूए का जल्द से जल्द कोई योग्य बंदोबस्त किया जाए. अन्यथा इस परिसर में किसी बडी अनहोनी के घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button