अमरावती

कल रात फिर दिखा तेंदुआ

विएमवि परिसर की बंद पडी दवाखाने की इमारत पर देखा गया

अमरावती/दि29- पिछले चार दिनों से मणिपुर ले- आउट के बाद विएमवि परिसर में तेंदुए की दहशत कायम है. कॉलेज परिसर के 183 हेक्टेयर क्षेत्र में घना जंगल रहने से तेंदुआ अब तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है. वनविभाग का रेस्क्यू दल विएमवि परिसर में डेरा जमाए हुए है और लगातार सर्चिंग जारी है. शनिवार 28 अक्तूबर की रात 9 बजे के दौरान यह तेंदुआ विएमवि परिसर के बंद पडे दवाखाने की छत पर बैठा दिखाई दिया. इस कारण वडाली वन परिक्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारियों ने परिसर के नागरिको को अपने घर के दरवाजे बंद रखने का आवाहन किया. नागरिको को रात के समय बाहर न निकलने की सूचना भी दी गई. वनविभाग का रेस्क्यू दल तेंदुए को पकडने के प्रयास अभी भी कर रहा है.

Back to top button