अमरावतीमहाराष्ट्र

परतवाडा के कांडली परिसर में दिखा तेंदुआ

शावकों के साथ रहने से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत

परतवाडा /दि. 18– पिछले कुछ दिनों से परतवाडा-अचलपुर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के खेत परिसरों में तेंदुआ देखे जाने की बात किसान कर रहे है. अष्टमासिद्धी-कविठा मार्ग से सटे खेत परिसर और परतवाडा से सटे कांडली के खेत परिसरों में मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ देखे जाने की चर्चा चल रही है.
बताया जा रहा है कि, कांडली कविठा मागर पर खेत खलिहानों के साथ आवासीय क्षेत्र भी है. पिछले चार-पांच दिनों से एक मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ देखे जाने की चर्चा है. मादा तेंदुआ शिकार की तलाश में खेत खलिहानों, वन परिसर में घूम रही है. यह जानकारी वन विभाग को भी दी गई है. इस क्षेत्र में जंगली जानवर की मौजूदगी से लोगों में भय का वातावरण है. रात के वक्त कडाके की ठंड पडने से मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ नालों के बीच झाडियों में छिप जाती है. फिलहाल, अभी तक किसी पर हमले की घटना नहीं हुई है.

Back to top button