कविठा खेत परिसर में दिखा तेंदूआ
नागरिकों में भय की लहर, वनविभाग ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन
अचलपुर/दि.7 – तहसील के कविठा खेत परिसर में गत रोज सुबह के वक्त कुछ नागरिकों को अचानक गुर्राहट वाली आवाज आने के साथ ही तेंदूए की तरह एक प्राणी दिखाई दिया. जिसे पूरे परिसर में भय की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही इसकी जानकारी तुरंत ही वनविभाग को दी गई. जिसके बाद वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस परिसर में पहुंचकर तेंदूए को पकडने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया.
जानकारी के मुताबिक तहसील के कविठा-तोंडगांव खेत परिसर में शुक्रवार की सुबह 6 से 7 बजे के दौरान कपास की बिनाई व तुअर पर फवारणी का काम कर रहे लोगों को अचानक ही इस परिसर में तेंदूए जैसा दिखाई देने वाला एक वन्य प्राणी दिखा. जिसे देखकर सभी लोग डर गये और मौके से भाग निकले. यह खबर पूरे परिसर में आग की तरह फैली और नागरिकों ने इसकी जानकारी वनविभाग को भी दी. सूचाना मिलते ही वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर का मुआयना किया गया. परंतु इस समय तेंदूए के कोई फुट प्रिंट नहीं पाये गये. जिसे लेकर संभावना जतायी गई कि, फिलहाल जमीन के सख्त व सुखी रहने के चलते तेंदूए के फुट प्रिंट जमीन पर उमटे नहीं है. ऐसे में वनविभाग द्वारा पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नागरिकों से सतर्क रहने का आवाहन किया गया है.
* कविठा-तोंडगांव खेत परिसर में तेंदूआ दिखाई देने की जानकारी कुछ किसानों के जरिए मिली थी. जिसके चलते हमने पूरे परिसर का मुआयना किया. परंतु परिसर में कही पर भी तेंदूए के फुट प्रिंट नहीं पाये गये. इसके बावजूद किसानों को सतर्क रहते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के संदर्भ में आवाहन किया गया.