अमरावती

पैराडाइज कालोनी व राममोहन नगर में दिखा तेंदूआ

परिसरवासी आए दहशत में

अमरावती/दि.4– स्थानीय पाठ्यपुस्तक मंडल के पास स्थित पैराडाइज कालोनी व राममोहन नगर में सोमवार व मंगलवार की रात तेंदूआ दिखाई दिया. जिससे परिसर में रहने वाले सैकडों लोग दहशत में साये में है. वहीं वनविभाग द्बारा इस पूरे परिसर में तेंदूए के पदचिन्हों की खोज करते हुए तेंदूएं को घेरकर पकडने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात राममोहन नगर में रहने वाले रविंद्र चौधरी के मकान के पास तेंदूएं ने एक कुत्तें का शिकार किया और वह उसे अपने साथ पेड पर लेकर चढ गया. यह घटना परिसरवासियों ने अपनी आंखों से देखी. जिसके चलते राममोहन नगर व पैराडाइज कालोनी में दहशत फैल गई. वहीं अगले दिन सुरभि विहार में तेंदूएं के पदचिन्ह दिखाई दिए और मंगलवार की रात 10.30 से 11 बजे के बीच इस तेंदूएं को पाठ्यपुस्तक मंडल के आसपास देखा गया. जिससे पूरे परिसर में तेंदूएं को लेकर अच्छी खासी दहशत व्याप्त है.

Back to top button