रतन इंडिया पावर प्रोजेक्ट परिसर में दिखाई दिया तेंदुआ
कर्मचारियों में दहशत

* वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची
नांदगांव पेठ/दि.16-नांदगांव पेठ के एमआईडीसी में रतन पावर प्रोजेक्ट परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से हडकंप मच गया है. प्रोजेक्ट के पिछले प्रवेश द्वार के पास तेंदुए के पैरों के निशान पाए गए हैं और इसे सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट रूप से देखा गया है. इस घटना से इलाके के मजदूरों और स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल है.
बुधवार की शाम कुछ मजदूरों को सडक पर जानवरों के पैरों के निशान दिखे. उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद निरीक्षण के दौरान यह साफ हो गया कि ये निशान तेंदुए के हैं. तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो तेंदुआ रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प के परिसर में घूमता नजर आया. करीब 1350 एकड क्षेत्रफल वाले इस प्रोजेक्ट में तेंदुए को ढूंढना वन विभाग के लिए बडी चुनौती होगी.
इलाके में दहशत का माहौल है. कामगारों ने कहा है कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वन विभाग की विशेष टीम को गुरुवार दोपहर बाद वन विभाग की विशेष टीम ने तेंदूए को पकडने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया है. प्रोजेक्ट परिसर में तेंदुआ होने की स्पष्ट जानकारी वन विभाग के कर्मचारी अमोल गावनेर ने दी. परिसर के नागरिकों ने सतर्क रहने का आह्वान वन विभाग ने किया हे. गुरुवार सुबह से सुरक्षा कर्मचारी सीसीटीवी कैमरा तथा प्रत्यक्षरूप से नजर बनाए रखे है. कामगारों में भय व्याप्त है. हालांकि, वन विभाग को अपना कर्तव्य निभाते देख सभी कामगार अपनी जान हथेली पर रख काम कर रहे है.